Publish Date: January 10 2018 07:49:36pm
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): सरकार ने जीएसटीआर-1 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई है। यह अवधि आज समाप्त हो गई। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जीएसटीआर-1 फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जो अधिसूचना साझा कर रहे हैं वह गलत है। इसकी अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई है।
डेढ़ करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार वाले करदाताओं को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही का रिटर्न भरने के लिए जीएसटी-1 फॉर्म भरना होता है और इसको भरने की आज आखिरी तिथि थी। चालू वित्त में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वालों को जुलाई से नवंबर 2017 की अवधि के लिए मासिक रिटर्न भरने की भी आज अंतिम तिथि थी और उन्हें भी जीएसटीआर-1 फॉर्म भरना था।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।