Publish Date: January 13 2018 11:59:41am
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): अगर आपको अभी तक एटीएम से 2 हजार का नोट मिल रहा है तो आने वाले दिनों में केवल 500 के ही मिलने की संभावना है। जी हां, सूत्रों के मुताबिक सरकार चाहती है कि 2000 के नोट मार्केट में प्रचलन में अधिक न आएं और इसलिए बैंकों ने अपने एटीएम सेल को एटीएम में बड़े नोट कम भरने को कहा गया है। 2000 रुपये का नोट नहीं भरने की सूरत में एटीएम में 500, 200 और 100 रुपये के नोट अधिक मिलेंगे। इसका मतलब है कि आनेवाले समय में एटीएम से 2000 रुपये के नोट मिलना बंद हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक 1 हजार का नोट बंद करके 2 हजार का नोट जारी करने वाली मोदी सरकार को डर है कि 2 हजार का नोट भी भ्रष्टाचार पर नकेल पाने में फेल है और इसका प्रयोग भी काले धन के लिए हो सकता है। सरकार और आरबीआई पहले ही 2000 रुपये के नए नोट नहीं छापने का फैसला ले चुके हैं। अब 2000 रुपये की जगह 500 और 200 रुपये के नोटों की छपाई हो रही है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।