Publish Date: January 13 2018 04:27:55pm
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : अब कैपिटल फस्र्ट के साथ ढ्ढष्ठस्नष्ट बैंक मर्ज हो जाएगा। इन दोनों बैंकों की डील लगभग पक्की हो चुकी है। शनिवार को आईडीएफसी बैंक ने इसका ऐलान कर दिया और कहा कि मर्जर से डिपॉजिट और कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी। दोनों का मर्जर प्लान 1 अप्रैल 2018 से लागू होगा। आज इस घोषणा के बाद आईडीएफसी बैंक के सीएफओ बिपिन गेमानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
गौरतलब है कि दोनों कंपनियों के मर्जर डील में शेयर स्वैप रेशियो 139:10 है। इसमें आईडीएफसी के 139 शेयर कैपिटल फस्र्ट के 10 शेयर के बराबर होंगे। नई कंपनी का ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 88,000 करोड़ रुपये का होगा। नई कंपनी देश के 50 लाख ग्राहकों को सेवा देगी। इस कंपनी के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन होंगे।
बीते वित्त वर्ष में 1268 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने वाले कैपिटल फस्र्ट के लोन बुक में अभी 30 लाख ग्राहक हैं। आईडीएफसी का कहना है कि मर्जर से उसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी और 100 से ज्यादा बैंक शाखाओं का विस्तार किया जाएगा। मर्जर के बाद कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि नई कंपनी का जोर हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो पर होगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।