Publish Date: April 07 2018 10:25:46am
नयी दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज): राजधानी में आज शाम तेज आंधी के बाद आयी तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुई। दिल्ली मेट्रो रेल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को अचानक आयी तेज आंधी के कारण 6 बजकर 25 मिनट से दक्षिण कैम्पस की डाउन लाइन पर बार-बार ट्रिपिंग की दिक्कत होने लगी और मेट्रो सेवाओं को समुचित रुप से संचालित करने के लिए नारायणा तथा दक्षिण कैम्पस क्षेत्र के बीच अप लाइनों पर रेलगाडिय़ां चलायी गई।
उन्होंने बताया कि ट्रिपिंग की वजह से दिल्ली कैंट और दक्षिणी कैम्पस के बीच एक ट्रेन फंस गयी जिसमें सवार 23 यात्रियों को निकाला गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस सेक्शन पर ट्रिपिंग की समस्या आठ बजकर 20 मिनट पर ठीक कर ली गई तथा पूरी लाइन पर मेट्रो रेल सेवायें सामान्य हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।