Publish Date: January 10 2018 02:13:11pm
मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अभिनेता ऋतिक रोशन को उनके 44वें जन्मदिन की बधाई दी। ममता बनर्जी ने ऋतिक के लिए ट्वीट किया, "अभिनेता ऋतिक (ऋतिक रोशन) को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
वर्ष 2000 की 'कहो ना प्यार है' के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद ऋतिक ने 'फिजा', 'कभी खुशी कभी गम', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'कृष 3', 'जोधा अकबर', 'गुजारिश', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय की छाप छोड़ी। अभिनेता को पिछले साल फिल्म 'काबिल' में देखा गया था। इन दिनों वह गणितज्ञ आनंद कुमार पर बन रही फिल्म 'सुपर 30' की तैयारी में जुटे हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।