Publish Date: April 15 2018 09:32:38am
इस्लामाबाद(उत्तम हिन्दू न्यूज): पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बताया कि बाबर हथियार प्रणाली-1 (बी) द्वारा तैयार की गई इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है और यह विभिन्न प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है। आईएसपीआर के मुताबिक, "बाबर हथियार प्रणाली-1 (बी) उन्नत किस्म की मिसाइल है, जो आसमान और पानी दोनों जगह अचूक निशान लगा सकती है।"
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।