Publish Date: April 17 2018 03:08:17pm
दमिश्क (उत्तम हिन्दू न्यूज): सीरिया की वायुसेना ने एक मिसाइल हमले का जवाब दिया है, जिसे संभवत: इजरायल ने सोमवार मध्यरात्रि दो हवाईअड्डों को निशाना बनाकर किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरियाई सेना की मीडिया इकाई 'वॉर मीडिया' ने कहा कि होम्स प्रांत के शायरात एयरबेस को निशाना बनाकर छह मिसाइलें दागी गईं, लेकिन सीरियाई वायु सुरक्षा बलों ने उनमें से ज्यादातर को रोक दिया। दमिश्क के उत्तर में पूर्वी कालामौन क्षेत्र के डुमैर इलाके में स्थित डुमैर एयरबेस को भी लक्षित कर तीन मिसाइलें दागी गईं, जिन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही भेद दिया गया।
इस बीच सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने होम्स में रात में हुए इस हमले की सूचना दी। इसकी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। मिसाइल हमलों के स्रोत की जानकारी नहीं है। ऐसी अटकलें हैं कि पेंटागन द्वारा इंकार किए जाने के बाद इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ हो सकता है।
'अल-मयादीन' टीवी ने कहा कि डुमैर एयरबेस को निशाना बनाने से एक दिन पहले इस क्षेत्र के विद्रोहियों की निकासी के लिए एक समझौता हुआ था।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।