Publish Date: January 13 2018 12:56:03pm
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): सुंदर दिखने की होड़ लड़कियों में अधिक होती है इसीलिए वे कई तरह के फैशन करती हैं। नाखून बढ़ाना भी एक तरह का फैशन है। नाखून बढाने और उन पर अलग-अलग नेल आर्ट बनाने का शौक रहता है। नेल आर्ट से आजकल लडकियां अपने नाखूनों सुंदर बना रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर चुड़ैल जैसे नाखून वाली लडक़ी जबरदस्त वायरल हो रही है। वायरल फोटो में इसके नाखून बहुत ज्यादा बड़े हैं। नाखून देखकर बच्चे तो डर ही जाएं।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस लड़की का नाम साइमन क्रिस्टीना टेलर है और इसने 3 साल से अपने नाखून नहीं काटे हैं। साइमन क्रिस्टीना के बढे हुए नाखून को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी हॉरर फिल्म की घोस्ट हो। सोशल मीडिया पर इनके नाखूनों के ही चर्चे हो रहे है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।