Publish Date: April 16 2018 11:55:42am
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): : उन्नाव गैंपरेप व पीडि़ता के पिता की जेल में हत्या के मामले मेंं फंसे बीजेपी विधायक सच उगलवाने के लिए सीबीआई आज देर शाम कुलदीप सिंह सेंगर का नार्को टेस्ट करवा सकती है। फिलहाल इस बात की पुष्टि किसी अफसरों ने नहीं की है, लेकिन करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई आज शाम नार्को टेस्ट करवा सकती है। गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने कल पूछताछ के बाद बीजेपी विधायक की मददगार शशि सिंह को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, आज सुबह सीबीआई की एक तीन सदस्यीय टीम पीडि़त परिवार से मिलने के लिए सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची। यहां से सीबीआई टीम पीडि़ता और उसकी मां को साथ लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में सीबीआई दफ्तर में उनका आमना सामना कुलदीप सिंह सेंगर से कराया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि उन्नाव प्रकरण में दर्ज तीनों केसों पर एक साथ जांच शुरू की गई थी लेकिन प्राथमिकता के आधार पर गैंगरेप मामले की जांच पहले की जा रही है। यही कारण है कि शुक्रवार को विधायक कुलदीप सिंह को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, फिर रात में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि गैंगरेप मामले में सह आरोपी शशि सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।