Publish Date: November 14 2017 06:40:47pm
चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): हरियाणा के सभी नियमित कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए 30 नवम्बर से कैशलेस चिकित्सा सुविधा आरम्भ होगी जिसके तहत पैनल पर रखे गये 67 अस्पतालों में छह जानलेवा बीमारियों के लिये पांच लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
राज्य के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि सरकार ने यह निर्णय सर्व कर्मचारी संघ की मांग पर लिया है। शुरूआत में यह सुविधा केवल कर्मचारियों तथा पैंशनरों के लिये होगी तथा उनके आश्रितों को अभी इसमें शामिल नही किया गया है। कर्मचारियों के आश्रितों के उपचार खर्च की प्रतिपूर्ति पहले की तरह जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हृदयरोग, मस्तिष्क रक्तश्राव, बिजली का झटका, कोमा, तीसरे और चौथे स्तर का कैंसर तथा दुर्घटनाएं आदि छह जानलेवा आपात स्थितियों में कैशलेश सुविधा प्राप्त होगी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9814266688 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।